राजस्थान का गौरवमयी इतिहास बचाओ महासभा के प्रचार की शुरुआत
राजस्थान का गौरवमयी इतिहास बचाओ महासभा के प्रचार की शुरुआत

झुंझुनूं : सहभागी राजपूत परिवार द्वारा 22 जून को झुंझुनूं में आयोजित होने वाली काल्पनिक झुंझा जाट हटाओ, राजस्थान का गौरवमयी इतिहास बचाओ महासभा के प्रचार की शुरुआत झाझड़ पंचायत से इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ के कार्यालय से हुई । इसमें हजारों की संख्या में सहभागी समाज शामिल होगा । वक्ताओं ने गांव -2 जाकर इस मामले पर अलख जगाने की बात कही ।उन्होंने कहा कि हमें दलित, वास्तविक पिछड़ावर्ग, सामान्य वर्ग, हिन्दू, मुस्लिम सभी को साथ लेकर लेना है क्यूंकि राजपुताना के शासक केवल राजपूत और कायमखानी राजपूतों का ही प्रतिनिधित्व करते थे बल्कि वो समस्त सहभागी समाजों की रक्षा करते थे । दलितों और वंचितों के हर प्रकार के हितों की आवाज उठाने पर भी जोर दिया गया । हमारे पूर्वज भी सबको साथ लेकर चलने की काबलियत रखते थे ।
इसमें राजपूत समाज नवलगढ़ के अध्यक्ष विक्रम सिंह मझाऊ, सचिव छगन सिंह गोठड़ा, हनुमान सिंह भगेरा, नत्थू सिंह भगेरा, चिराणा से डाॅ त्रिलोक सिंह, अमर सिंह चिराणा, गोठड़ा से राम सिंह, सूबेदार मदन सिंह, थानेदार राजेन्द्र सिंह, दिनवा लाड़खानी से भागीरथ सिंह, जसवन्त सिंह रेंजर, भैरू सिंह गोड़पुरा, करणी सिंह मुकुंदगढ़, चेलासी से अजीज खां, अनीस खां, युनूस खां, मैनुद्दीन खां नवलगढ़, भगासरा से सबीर खां, इकबाल खां, इकबाल खां, भारू से जहिर खां, आसिफ खां, रज्जाक खां मास्टर सिरियासर, बाल सिंह दुराणा, अख्तर अली हासलसर शामिल हुए । झाझड़ परिवार से रतन सिंह मास्टर, कल्याण सिंह वकील, सवाई सिंह, राम सिंह, रणधीर सिंह, सवाई सिंह राजपूत फण्ड़, हनुवंत सिंह, गौतम सिंह, शोभ सिंह पुलिस, शोभ सिंह, बजरंग सिंह, महेन्द्र सिंह, करण सिंह, निक्कू सिंह, प्रभू सिंह, बजरंग सिंह, गणेश सिंह, उम्मेद सिंह, रणजीत सिंह, गोविंद सिंह, मोनू सिंह, आनन्द सिंह, शेर सिंह, दिवान सिंह, धर्मवीर सिंह, महिपाल सिंह शामिल हुए। वास्तविक पिछड़ावर्ग से मनोज सैनी, महाबीर सैनी, विनोद सैनी, कालू सैनी, बाबूलाल सैनी, बिजय सैन, दलित समाज से महेश कैरवाल मैघवाल, छाजू बाल्मिकी मौजूद रहे ।