जिला स्तरीय कार्यशाला 26 मई को
जिला स्तरीय कार्यशाला 26 मई को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : प्रदेश सरकार द्वारा उद्यम क्षेत्र में लागू की गई नवीन नीतियों/योजनाओं में प्रदत्त परिलाभों की जानकारी हेतु जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा 26 मई को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित होटल शक्ति पैलेस में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बताया कि राज्य में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु सरकार द्वारा राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024, राजस्थान ओडीओपी पॉलिसी 2024, एकीकृत कलस्टर विकास योजना, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन पॉलिसी 2024, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 आदि जारी की गई हैं। कार्यशाला में सरकार द्वारा लागू की गई इन नवीन नीतियों/योजनाओं में प्रदत्त परिलाभों की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के वे समस्त उद्यमी, निवेशक जो स्वयं का नवीन उद्यम शुरू करने अथवा स्थापित उद्यम का विस्तार करने के इच्छुक हैं, वे कार्यशाला में भाग लेकर विभागीय नीतियों एवं योजनाओं में आवेदन/आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।