शिक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल:चिड़ावा में शिक्षक ने 11 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स लौटाया
शिक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल:चिड़ावा में शिक्षक ने 11 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स लौटाया

चिड़ावा : आज के दौर में जब ईमानदारी धीरे-धीरे दुर्लभ होती जा रही है, चिड़ावा के एक शिक्षक ने ऐसा काम किया है, जिसने समाज में भरोसे की एक नई मिसाल कायम की है। अड़ावतिया कॉलोनी निवासी एलआईसी एजेंट और शिक्षक अनिल शर्मा को सुबह की सैर के दौरान स्टेशन रोड स्थित लाल कोठी के पास एक पर्स मिला, जिसमें नकद राशि के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
पर्स में थे आधार कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस और ₹11,670 नकद
पर्स खोलने पर हरिराम नाम के व्यक्ति के दस्तावेज मिले, जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड और एक वाहन की आरसी शामिल थी। पर्स में ₹11,670 नकद राशि भी थी। बिना समय गंवाए अनिल शर्मा ने श्री विवेकानंद मित्र परिषद से संपर्क किया ताकि पर्स के मालिक को ढूंढ़ा जा सके।
विवेकानंद परिषद ने निभाई कड़ी भूमिका, हरिराम को मिल गया खोया हुआ पर्स
परिषद के संरक्षक रोहिताश्व महला ने अपने निजी संपर्कों से हरिराम का नंबर प्राप्त किया। हरिराम, जो कि ढाणी दरोगा, इस्माईलपुर (नरहड़) का निवासी है, दोपहर एक बजे विवेकानंद चौक पहुंचा। उसने बताया कि वह रोज सब्जी मंडी जाता है और संभवतः वहीं उसका पर्स गिर गया था।
शर्मा ने बिना किसी छेड़छाड़ के लौटाया पर्स, हरिराम ने जताया आभार
अनिल शर्मा ने पर्स को पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में हरिराम को लौटा दिया। इस ईमानदारी और मानवता की मिसाल से अभिभूत हरिराम ने मौके पर सभी सदस्यों का मुंह मीठा करवाया और अनिल शर्मा का विशेष आभार जताया।