चिड़ावा पंचायत समिति के दो अधिकारियों पर कार्रवाई:कार्य में अनियमितता के चलते एक निलंबित, दूसरे को किया एपीओ
चिड़ावा पंचायत समिति के दो अधिकारियों पर कार्रवाई:कार्य में अनियमितता के चलते एक निलंबित, दूसरे को किया एपीओ

चिड़ावा : चिड़ावा में पंचायत समिति के दो अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। कार्मिक विभाग ने सांख्यिकी अधिकारी और तत्कालीन विकास अधिकारी रणसिंह को निलंबित कर दिया है। शासन उप सचिव लेखराज सैनी ने राजस्थान सिविल सेवा नियम, 1958 के नियम-13 के तहत यह आदेश जारी किया है। रणसिंह का निलंबन काल में मुख्यालय शासन सचिव आयोजना विभाग के कार्यालय में रहेगा। उन पर पंचायत समिति की दुकानों के आवंटन और टेंडरों में अनियमितता के आरोप हैं। इस मामले में विभागीय जांच चल रही है। इससे पहले इसी प्रकरण में तत्कालीन प्रधान इंद्रा डूडी को पद से हटाया जा चुका है और कार्मिक महेंद्रसिंह को भी जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया था।
दूसरी कार्रवाई में ग्राम पंचायत सारी की ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका जाखड़ को एपीओ (आदेश की प्रतीक्षा) किया गया है। विकास अधिकारी अनिषा बिजारणियां ने यह आदेश जारी किया। जाखड़ 10 अप्रैल से 8 मई तक बिना किसी सूचना के ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहीं। सरपंच उम्मेदसिंह बराला की शिकायत और प्रशासन स्थापना स्थाई समिति की 13 मई की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जाखड़ को पंचायत समिति कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। सोलाना के ग्राम विकास अधिकारी संदीप कलिया को सारी ग्राम पंचायत में अस्थाई व्यवस्था के तहत नियुक्त किया गया है।