शहीद रामजीलाल सिराधना का शहादत दिवस:लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, साल 1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद
शहीद रामजीलाल सिराधना का शहादत दिवस:लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, साल 1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद

झुंझुनू : झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के थली गांव में शहीद रामजीलाल सिराधना का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौरंग डांगी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यवीर दौराता और अशोक सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद की पत्नी वीरांगना सुगनी देवी ने की। अतिथियों ने शहीद रामजीलाल सिराधना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि नौरंग डांगी ने कहा कि झुंझुनू जिला वीरों की भूमि के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि सरहद पर कोई भी हलचल होने पर झुंझुनू का युवा अपने शौर्य का परिचय देता है।
झुंझुनू जिले को देश में सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव प्राप्त है। यहां बचपन से ही युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया जाता है। सड़क किनारे स्थापित शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को प्रेरणा देती हैं। शहीद रामजीलाल गुर्जर 1965 के भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में उनकी पत्नी वीरांगना सुगनी देवी का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सचिन गुप्ता, योगेंद्र सिंह, शंकर लाल, एडवोकेट रणसिंह सिराधना, एडवोकेट मनोज दोराता, सुंदरलाल, सतीश जांगिड़, राजकुमार जांगिड़, महक सिंह, मिंटू सिराधना, पृथ्वी सिंह, नवीन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।