आईएएस बनने पर पूनम कसाणा किया सम्मान
आईएएस बनने पर पूनम कसाणा किया सम्मान

खेतड़ीनगर : खेतड़ी उपखंड के बासियाल गांव की पूनम कसाणा आईएएस बनने पर मंगलवार देर शाम को जगदंबा मार्केट स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में धोक लगाई। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने समाज सेवी हरीराम गुर्जर के नेतृत्व में पूनम कसाणा को दुपटआ ओढा का सम्मानित किया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत और मन को कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी कार्य करना असमर्थ में नही होता यह पूनम ने करके दिखाया है। पूनम के पिता सत्यनारायण कसाणा ने कहा कि पूनम ने हमारा ही नही पुरी खेतड़ी का नाम रोशन किया है।
पूनम ने बताया कि उसके पिता का यही सपना था कि बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बन कर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करे। पूनम कसाणा ने नव निर्मित मंदिर के सभी देवी देवताओं के धोक लगा कर आर्शिवाद प्राप्त किया। मंदिर कमेटी सदस्यों ने पूनम को माला व दुपटा ओढा कर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुभाष भारद्वाज, हरीशंकर बंसल, सुधा बंसल, चौधरी बलजीतसिंह, घीसाराम अग्रवाल, रघूवीर प्रसाद शर्मा, कांशी प्रसाद भार्गव, शीशराम बंसल, पुरूषोत्त्म शर्मा, मुंशी, रामकरण अधाणा आदि ने सम्मानित किया।