[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में महाराणा प्रताप की होल्डिंग उखाड़ने का मामला गरमाया, करणी सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में महाराणा प्रताप की होल्डिंग उखाड़ने का मामला गरमाया, करणी सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिला कलेक्टर व एसपी को मंगलवार को सौंपेंगे ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द्र को चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान पिलानी-लोहारू बाईपास सर्किल पर स्थापित की गई महाराणा प्रताप की होल्डिंग को अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ फेंका गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह राजपूत छात्रावास से लेकर लोहारू बाईपास तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के समापन पर सर्किल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर वाली होल्डिंग लगाई गई थी। यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति और इतिहास के गौरवपूर्ण क्षणों को पुनर्जीवित करने का प्रयास था।

उखाड़ी गई होल्डिंग की जगह

समाजसेवी समुंद्र सिंह शेखावत छापड़ा ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। पिछले वर्ष भी महाराणा प्रताप की जयंती पर उसी स्थान पर होल्डिंग लगाई गई थी, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने फाड़कर उखाड़ फेंका था। इस बार भी वही घटना दोहराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रवासियों की ओर से इस सर्किल का नाम “महाराणा प्रताप चौक” रखने की मांग की गई थी, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया था। इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

9 मई को महाराणा प्रताप की फोटो स्थापित करते हुए

करणी सेना ने स्पष्ट किया कि महाराणा प्रताप हमारे स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक हैं, और उनके अपमान को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने संयम बनाए रखने की अपील की है। नागरिकों का कहना है कि यह घटना केवल एक वर्ग विशेष नहीं, बल्कि सर्व समाज की एकता पर चोट है।

Related Articles