कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया ‘कलयुग का देवता’:बोले-आपने वो काम किया, जो कोई नहीं कर सकता; कुंभाराम लिफ्ट नहर प्रोजेक्ट के लिए जताया आभार
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया ‘कलयुग का देवता’:बोले-आपने वो काम किया, जो कोई नहीं कर सकता; कुंभाराम लिफ्ट नहर प्रोजेक्ट के लिए जताया आभार

सूरजगढ़ : कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मुयमंत्री से फोन पर बात करते हुए कहा कि आपने तो वो काम कर दिया है, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। एक काम और हो जाए तो आप तो मेरे लिए कलयुग के देवता हो। दरअसल, राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभाराम लिट नहर परियोजना के पानी के लिए 1092.22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने मुयमंत्री का आभार जताया। श्रवण कुमार ने फोन का स्पीकर ऑन करके सीएम से बात की और इसका वीडियो भी जारी किया है। श्रवण कुमार फोन पर मुयमंत्री से कह रहे हैं कि किन शब्दों में आपका धन्यवाद करूं, मैं जीवनभर के लिए आपका आभारी हूं। आपने तो वो काम कर दिया है, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। एक काम और कर दो, सूरजगढ़ में वो लाइट भी लगवा दो, जिस योजना का आप जिक्र कर रहे थे। इस पर सीएम ने जब कहा कि लगवा देंगे तो श्रवण कुमार ने कहा कि लगवा दोगे तो आप तो मेरे लिए कलयुग के देवता हो। उन्होंने सीएम से कहा कि मैं आपके समक्ष बैठकर कहूंगा कि ऐसा महान व्यक्ति मुझे आज तक नहीं मिला है, इतना जल्दी आपने खुड़का जो कर दिखाया है।