राष्ट्रीय जाट महासंघ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन परिंडे बांधकर मनाया
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन परिंडे बांधकर मनाया

खेतड़ी – राष्ट्रीय जाट महासंघ के खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्योराण के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन पक्षियों के परिंडे बांधकर मनाया गया। ब्लॉक महासचिव सुमेश बलवदा एवं शमशेर चौधरी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर उम्मेद सिंह गजराज, सुभाष चन्द्र, प्रकाशचंद एवं सुमेर सिंह ने पक्षियों के परिंडे बांधकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर जाट महासंघ ब्लॉक प्रभारी सुनिल काजला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए धनखड़ को किसानों का मसीहा बताया। इस अवसर पर जाट महासंघ के ब्लॉक सचिव राकेश बगड़िया, राजपाल सिंह, धर्मवीर, कृष्ण कुमार एवं छोटूराम ने उपराष्ट्रपति के जन्मदिन पर गौशाला में गायों को चारा खिलाकर के हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया।