[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर के देशनोक में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा की ‌ तैयारीयों को लेकर चूरू में हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीकानेर के देशनोक में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा की ‌ तैयारीयों को लेकर चूरू में हुई बैठक

बीकानेर के देशनोक में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा की ‌ तैयारीयों को लेकर चूरू में हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आगामी 22 मई को बीकानेर के देशनोक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में चूरू जिले से जाने वाले कार्यकर्ताओ की तैयारी बाबत आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर बैठक हुई जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विधायक कुलदीप धनकड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा मचस्थ रहे। इस अवसर पर बोलते हुऐ पूर्वनेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विश्व के सर्वाधिक लेकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे संभाग में आ रहे है सभी कार्यकर्ता उनके सुनने के लिए आतुर है क्येंकि जिस प्रकार से उनके कुशल नेतृत्व में हमारी वीर सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन वहसी आंतकवादीयों को जहनूम में पहुचाया जिससे पुरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है देश आज इस बात पर भी गौरव कर रहा है कि जहां हमारे वीर सेनानीयों ने दुश्मन के दांत खटटे किये वही हमारी भारत सरकार ने रणनीति बनाकर पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश को रणनीति तौर पर पराजित किया है।

उन्होने सभी कार्यकर्ताओ का आव्हान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अपनी उपस्थिती दे जिससे यह सभा ऐतिहासिक बने। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि 22 तारीख और ऐतिहासिक दिन है जब देश के प्रधानमंत्री हम सब को संबोधित करेगे। हम सब कार्यकर्ता इसके साक्षी बने इसके लिए चूरू से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में जायेगें उन्होने कहा कि सुजानगढ़ से 60 सरदारशहर से 60, रतनगढ़ से 50, चूरू से 30, तारानगर से 30 एवम् सादुलपुर से 30 बसो सहित अनेक छोटे वाहनो से कार्यकर्ता सभास्थल पर जायेगे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, जिला उपाध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़, विधानसभा प्रत्याशी सुमित्रा पूनियां, संतोष मेघवाल, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रधान दीपचंद राहड़, विनोद देवी पूनियां, मधुसुदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ मण्डल अध्यक्ष निर्मल सैन, विनय माटोलिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खिचड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रभा धंधावत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, सभापति राजकरण चौधरी भाजपा नेता महावीर पूनियां, जसवंत स्वामी, बाबूलाल कुलदीप, भागीरथ सिंह राठौड़, दीनदयाल पारीक, नेताप्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, गोपाल मारू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles