ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, दो दोस्तों की मौत, उछलकर 10 फीट दूर गिरे, एक घायल; धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, दो दोस्तों की मौत, उछलकर 10 फीट दूर गिरे, एक घायल; धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : झुंझुनूं में बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर 10 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।
हादसा मंड्रेला इलाके के इस्लामपुर गांव में शनिवार दोपहर 12 बजे हुआ। मंड्रेला SHO सुरेश कुमार रोलन ने बताया- हादसे में चूरू के नेसल बड़ी गांव निवासी सुभाष कुमावत (36), उसके दोस्त सुरेंद्र धानक (30) की मौत हो गई। वहीं जयसिंह मेवा की हालत गंभीर बनी हुई है।
SHO सुरेश कुमार रोलन ने बताया- सुभाष कुमावत के गांव में उसके भाई का मकान बन रहा है। सुभाष टाइल्स का काम करता था। ऐसे में वह टाइल्स खरीदने अपने गांव से 40 किलोमीटर दूर बाइक से चिड़ावा (झुंझुनूं) जा रहा था।
सुभाष के साथ उसके दोस्त सुरेंद्र धानक और जयसिंह मेवा भी थे। चिड़ावा जाते वक्त इस्लामपुर गांव के पास बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर फरार हुआ
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर नहीं रुका। धमाका सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाई। जयसिंह पेंट का काम करता है। सुभाष की साल भर पहले ही शादी हुई थी। वहीं सुरेंद्र अविवाहित था।


देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1973696


