खेतड़ीनगर में चोरों ने फोटो स्टूडियो का ताला तोड़ा:सुनार की दुकान समझकर की वारदात, राहगीर को देख बाइक से फरार
खेतड़ीनगर में चोरों ने फोटो स्टूडियो का ताला तोड़ा:सुनार की दुकान समझकर की वारदात, राहगीर को देख बाइक से फरार

खेतड़ीनगर : केसीसी टाउनशिप में हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। कस्बे में शुक्रवार देर रात सुभाष मार्केट स्थित शिव धर्मशाला के सामने सुनार की दुकान समझकर चोरों ने स्टूडियो की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान राहगीर के वहां आने पर चोर बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया।
जीतू सोनी ने बताया कि सुभाष मार्केट में शिव मंदिर के सामने उसकी आभूषणों की दुकान है। शुक्रवार रात करीब दस बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की गश्ती टीम ने घर आकर सूचना दी कि किसी ने दुकान का शटर तोड़ दिया है। वहां जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने आभूषण की दुकान समझ कर पास ही स्थित फोटो स्टूडियो का शटर तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी अजय गुर्जर ने बताया कि रात करीब एक बजे भरगड़ान की ढाणी से शादी समारोह में शामिल होकर वह दो दोस्तों के साथ मानोता घर जाने के लिए सुभाष मार्केट होते हुए निकल रहे था। देखा कि एक दुकान के सामने एक काले रंग की पल्सर बाइक खड़ी थी और तीन युवक दुकान के पास खड़े थे। तीनों युवक चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। वे लोग उन्हें देखकर बाइक लेकर भागने लगे। उनका हाट बाजार तक पीछा किया। चोर बाइक लेकर मानोता की तरफ निकल गए। अजय ने बताया कि वापस आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए नाकाबंदी की और दुकान मालिक को रात करीब डेढ बजे पुलिस की टीम ने घर पर आकर सूचना दी कि दुकान का शटर किसी ने तोड़ दिया। जितेंद्र सोनी ने थाने में चोरों के खिलाफ दुकान का शटर तोड़ने की शिकायत दी है।