स्यालू खुर्द हत्याकांड: पांचवां आरोपी गिरतार, पांचों को भेजा जेल
स्यालू खुर्द हत्याकांड: पांचवां आरोपी गिरतार, पांचों को भेजा जेल

सूरजगढ़ : थाना क्षेत्र के स्यालू खुर्द में 28 अप्रैल को हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी पवन भालोठिया को गिरतार कर लिया गया है। इसके साथ ही सभी पांचों अभियुक्तों महेंद्र सिंह भालोठिया, सुशीला, पवन कुमार, दाताराम, और इंद्रा देवी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। थाना अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि परिवादी निहाल सिंह पुत्र सरदाराराम स्यालू खुर्द ने 29 अप्रैल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई की परिवादी निहाल सिंह 28 अप्रैल को सुबह 10:10 बजे वह अपने घर पर थे। जब सज्जन कुमार और एक अन्य व्यक्ति जिसे उन्होंने अपनी जमीन बेची थी, उनसे मिलने आए। उनकी पत्नी संतोष भी घर पर मौजूद थीं। उसी दौरान उनके परिवार के सदस्य—भाई कर्नल महेंद्र सिंह पुत्र सरदाराराम, उनकी पत्नी सुशीला, बेटा पवन कुमार, दूसरा भाई दाताराम और दाताराम की पत्नी इंद्रा पांचों ने एक साथ मिलकर लाठी, सरिया, धारदार हथियार, से कर्नल महेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर के साथ उनके घर के चौक में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए निहाल सिंह और उनकी पत्नी संतोष पर ताबड़तोड़ मारपीट की। इस हमले में संतोष के सिर पर गंभीर चोटें आईं, और निहाल सिंह के शरीर पर भी कई जगह चोटें आईं। शिकायत के अनुसार, महेंद्र सिंह का छोटा बेटा अंकित, उसकी पत्नी निधि, और पवन की पत्नी कृष्णा भी इस हमले में शामिल थे। कर्नल महेंद्र सिंह ने पिस्टल लहराते हुए धमकी दी और गाली-गलौच की। हमले के बाद संतोष को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस शिकायत के आधार पर सूरजगढ़ थाने में हत्या और मारपीट का मामला दर्ज किया गया, और थानाधिकारी हेमराज मीणा ने जांच शुरू की। पहले चार आरोपियों महेंद्र सिंह भालोठिया, सुशीला भालोठिया, दाताराम और इंद्रा देवी को गिरतार कर लिया था। फरार चल रहे पांचवें आरोपी पवन भालोठिया पुत्र महेंद्र सिंह निवासी स्यालू खुर्द को भी पुलिस ने दस्तयाब कर गिरतार कर लिया।