[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया सीएचसी मंड्रेला का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया सीएचसी मंड्रेला का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया सीएचसी मंड्रेला का निरीक्षण

झुंझुनूं  : सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर दोपहर 2 बजे के आसपास निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला पहुंचे। उन्होंने अस्पताल लू ताप घात के मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। डॉ. गुर्जर ने सीएचसी पर भर्ती मरीजों से बात कर सेवाओं का फीडबैक लिया। डॉ. गुर्जर ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने माँ योजना में ज्यादा से ज्यादा टीआईडी बुक कर आमजन को उपचार का लाभ प्रदान करने और संस्था के लिए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिये उन्होंने संस्थान के सभी वार्डो का निरीक्षण किया। उपलब्ध दवाओं की स्थिति का जायजा लिया। डॉ. गुर्जर ने इस अवसर टीबी कंट्रोल के लिए आगामी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत बेहतर कार्य करने ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिग कर टीबी की दवाएं शुरू करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने इस अवसर पर 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 108 के सभी स्टॉफ को अपने निर्धारित समय की सेवाएं देने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक नुनिया, डॉ सुधीर गोठवाल सहित स्टॉफ मौजूद रहे।

Related Articles