[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दोस्त ही बना दुश्मन, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या,पुरानी घटना को लेकर रंजिश पाले बैठा था दोस्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

दोस्त ही बना दुश्मन, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या,पुरानी घटना को लेकर रंजिश पाले बैठा था दोस्त

रात को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके की हत्या,पिलानी थाना इलाके के भगीना गांव की घटना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : झुंझुनूं में सोये हुए युवक पर उसी के दोस्त ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी बरसा दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने सिर और गर्दन पर कई वार किए। पास की चारपाई पर सो रही मां चीखती-चिल्लाती रही लेकिन आरोपी रुका नहीं। मर्डर करने के बाद आरोपी बोला- मैंने दुश्मनी का बदला ले लिया है, अब जो करना हो, कर लेना।

यह सनसनीखेज वारदात जिले के पिलानी थाना इलाके के भगीना गांव में गुरुवार रात 1.30 बजे हुई। मृतक दलीप स्वामी (30) दिल्ली और बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वह अपने गांव भगीना आया हुआ था। आरोपी दोस्त आशीष शर्मा भी गांव का ही रहने वाला है। वारदात के बाद वह फरार हो गया।

वारदात के बाद फरार, पुलिस कर रही तलाश

पिलानी थाना इंचार्ज रणजीत सेवदा के मुताबिक- वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का मुआयना किया। दलीप की मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी आशीष की तलाश की जा रही है।

चाचा बोला- 3 साल से बदला लेने की फिराक में था

दलीप के चाचा शंभू स्वामी ने बताया- दलीप और आशीष पुराने दोस्त थे। भतीजे दलीप को नींद में चलने की बीमारी थी। 4 साल पहले वह नींद में चलकर दोस्त आशीष के घर में घुस गया था। वह आशीष की मां की चारपाई पर जाकर सो गया। उस घटना को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। समाज ने बैठकर दोनों का समझौता करा दिया था।

इस घटना के बाद दोनों दोस्त पहले की तरह साथ नजर आते थे। पता नहीं था कि आशीष ने मन में रंजिश पाल ली। यहां तक कि गुरुवार को दिन में आशीष और दलीप गांव में साथ घूम रहे थे। किसी को अंदेशा नहीं था कि आशीष के मन में दलीप को लेकर इतनी नफरत भरी है। 3 साल पहले की घटना के बाद आशीष ने दलीप का विश्वास जीता, दोबारा दोस्ती की और मौका पाकर अब उसकी हत्या कर दी।

चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या से ठीक एक दिन पहले तक दोनों दोस्त की तरह साथ समय बिता रहे थे। आशीष ने पहले दलीप का विश्वास जीतकर फिर मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। मृतक के चाचा शिंभू स्वामी ने बताया कि यह पूरी तरह सुनियोजित हत्या है।

मां ने कहा- चीखती रही, लेकिन हैवान रुका नहीं

दलीप की मां सुगनी देवी ने बताया- मैं पास की ही चारपाई पर सो रही थी। रात 1.30 बजे के करीब धमाके की आवाज आई। आंख खुली तो देखा कि आशीष मेरे सोये हुए बेटे दलीप पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा है। मैं चीखने लगी वो रुका नहीं। सिर और गर्दन पर तीन-चार बार कुल्हाड़ी मारी। इसके बाद भी वार करता रहा। मैंने शोर किया, उठने की कोशिश की। कुल्हाड़ी से आरोपी ने टेबल फैन पर भी कुल्हाड़ी मारी और बोला- मैंने दुश्मनी का बदला ले लिया है। अब जो करना हो कर लेना।

गांव में सन्नाटा, दहशत का माहौल

गुरुवार आधी रात हुई इस वारदात से गांव में डर और सन्नाटा है। दलीप के परिवार में मातम पसरा हुआ है। दलीप की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

दलीप के घर में पिता ओकरमल और मां सुगनी देवी हैं। दलीप अविवाहित था। एक महीने पहले वह परिवार में एक शादी में आया था। शादी 30 अप्रैल की थी। दो दिन बाद वह बेंगलुरु जाने वाला था। घर में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई कर्ण सिंह, भाभी और उनके 3 बच्चे हैं। कर्ण सिंह जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। आरोपी आशीष का पिता राजेश शर्मा ड्राइवर है। वह झुंझुनूं से जम्मू प्राइवेट बस चलाता है। परिवार में माता-पिता और 3 बहनें हैं।

Related Articles