बीमा प्रीमियम के लिए बचत खाते में रखें पर्याप्त राशि, 25 मई से 01 जून तक कटेगा प्रीमियम
बीमा प्रीमियम के लिए बचत खाते में रखें पर्याप्त राशि, 25 मई से 01 जून तक कटेगा प्रीमियम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भारत सरकार द्वारा गरीबों एवं वंचितों को ध्यान में रखते हुए संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत लाभार्थियों के बचत खातों से 25 मई से 01 जून, 2025 तक प्रीमियम काटा जाएगा। लाभार्थी खाताधारकों से बचत खाते में पर्याप्त राशि रखने के लिए कहा गया है।
एलडीएम अमर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमित व्यक्ति की किसी भी तरह से मृत्यु हो जाने पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दो लाख रुपये की दावा राशि मिलती है। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दो लाख रुपये की राशि मिलती है व इसमे बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में उसके जिंदा रहने परंतु कोई अंग- भंग होने पर विभिन्न नियमों के अनुसार एक लाख रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का दावा मिलता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 436 रुपए का वार्षिक प्रीमियम एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देय होता है और एक बार पॉलिसी लेने के बाद प्रत्येक वर्ष बीमित व्यक्ति के खाते से वार्षिक प्रीमियम की राशि ऑटोमैटिक काट ली जाती है। इस वर्ष प्रीमियम राशि 25 मई, 2025 से 01 जून, 2025 के मध्य काटी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आमजन जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष है वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 436 रुपए का वार्षिक प्रीमियम व जिनकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष है, वे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा बीमा योजना अंतर्गत 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भरकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने इन योजनाओं में पहले से बीमित व्यक्तियों से अपील की है कि वे अपनी पॉलिसी नवीनीकरण हेतु अपने बचत खाते में पर्याप्त राशि शेष रखें, ताकि निर्धारित समय पर प्रीमियम काटा जा सके।