सादुलपुर में शराब के ठेके पर फायरिंग:सेल्समैन से मांगी एक लाख रुपए की रंगदारी, विरोध करने पर चलाई गोली
सादुलपुर में शराब के ठेके पर फायरिंग:सेल्समैन से मांगी एक लाख रुपए की रंगदारी, विरोध करने पर चलाई गोली

सादुलपुर : सादुलपुर में एक शराब की दुकान पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना 13 मई को दोपहर के समय की है। शराब दुकान के सेल्समैन भूपसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया-पिछले चार साल से वह संजय कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान पर काम करता है। दोपहर के समय वह अपने साथी मानसिंह के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए। दो युवक पिस्तौल लेकर दुकान की तरफ आए, जबकि एक मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा।
आरोपियों में से एक ने खुद को विकास उर्फ पोपट बताया और कहा कि उसके बारे में लुहारू में किसी से भी पूछ सकते हैं। इसके बाद उन्होंने भूपसिंह से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब भूपसिंह ने इनकार किया तो विकास ने उस पर गोली चला दी। भूपसिंह भागकर दुकान के अंदर चला गया।
आरोपियों ने धमकी दी कि पैसे तो देने ही पड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने हवा में दो फायर किए और रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास की दुकानों के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।