[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा उमद सिंह के मेले में बाग़ोत के पहलवान अनिल कुमार ने जीती प्रथम कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बाबा उमद सिंह के मेले में बाग़ोत के पहलवान अनिल कुमार ने जीती प्रथम कुश्ती

बाबा उमद सिंह के मेले में बाग़ोत के पहलवान अनिल कुमार ने जीती प्रथम कुश्ती

बुहाना : कस्बे के अराध्य देव बाबा उमद सिंह का वार्षिक मेला मंगलवार को भरा। मेले में बुहाना, बड़बर, जयसिंहपुरा, नरात, गोपालपुरा, झांझा, मानपुरा सहित आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं ने धौक लगाई और मनौती मांगी। मंदिर प्रांगण में दिनभर संकीर्तन हुए। मंदिर प्रांगण में सवेरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। हवन की पुर्णाहुति के साथ भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर बाद दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में स्थानीय एवं हरियाणा से आए पहलवानों ने अपने हुनर का कौशल प्रदर्शन किया। तेज गर्मी एवं उमस होने के बावजूद दंगल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शाम को मौसम खराब होने के कारण मेला एवं दंगल में थोड़ा व्यवस्था का माहौल रहा। विजेता पहलवानों को नगर पालिका की तरफ से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। दंगल विजेताओं को मेला समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने समानित किया। कार्यक्रम का आयोजन बाबा उमद सिंह सेवा एवं विकास समिति एवं ग्रामीणों की तरफ से कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे। मेले में लगी दुकानों पर महिला एवं पुरुषों ने खरीदारी की। मेले में हरियाणा के बाग़ोत गांव के पहलवान अनिल कुमार ने प्रथम कुश्ती जीती।

Related Articles