नवलगढ़ में बुजुर्ग महिला पर सांड ने बोला हमला
नवलगढ़ में बुजुर्ग महिला पर सांड ने बोला हमला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक है। इसके बावजूद जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। नवलगढ़ में चूनाचौक के पास रविवार सुबह सांड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मनोहरी नाम की बुजुर्ग महिला रविवार सुबह किसी काम से जा रही थी। इस दौरान सांड ने महिला पर अचानक हमला बोल दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गौरतलब है कि आवारा पशुओं के हमले से इससे पहले भी नवलगढ़ में कई हादसे हो चुके है। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी समेत शहर के अन्य इलाकों में आवारा पशु दिनभर धमाचौकड़ी मचाते रहते है। इसके बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं किया जा रहा है।