सामाजिक कार्यक्रम में पहुँचे मंत्री का स्वागत अभिनंदन एवं “मन की बात” के 121वें संस्करण का सामूहिक श्रवण
सामाजिक कार्यक्रम में पहुँचे मंत्री का स्वागत अभिनंदन एवं "मन की बात" के 121वें संस्करण का सामूहिक श्रवण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रविवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे । झुंझुनूं में आयोजित भव्य सामाजिक कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर का भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश मंत्री मधु कुमावत भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान स्वागत समिति में गोविंद सिंह कुंडलवाल, अमर सिंह कुंडलवाल, राजेश कुंडलवाल, अनिल, विजय चंदवा, सुरेंद्र ठेकेदार, अभिषेक कुमावत, जगदीश किरोड़ीवाल, राजेश देवरोड़, महिपाल बिवाल, तेजपाल कुमावत, डॉ. अशोक, डॉ. संजय सहित समाज के अनेक गणमान्य कार्यकर्ता एवं युवा साथी शामिल रहे।
स्वागत के पश्चात् उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं आमंत्रित अतिथियों ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को नारी शक्ति, स्वच्छता, स्टार्टअप्स और नवाचार पर विशेष बल देने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि – “जो भी इस कृत्य के दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ देश पूरी ताकत से डटा रहेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी के इस दृढ़ संकल्प ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव की ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में समाज के विकास, शिक्षा के प्रसार और युवाओं को नवाचार व तकनीक (AI और डिजिटल क्षेत्र) में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
सभी वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि समय की मांग के अनुसार समाज को शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक और नवाचार की दिशा में भी सशक्त बनाना होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के विकास, समाज के उत्थान और एकजुटता के संकल्प के साथ किया गया।