चिड़ावा की तनुश्री का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन:जर्मनी में होंगा खेलों का आयोजन, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीत चुकी हैं मेडल
राष्ट्रीय हेप्टाथलन चैंपियन तनुश्री धनखड़ जर्मनी में खेलेंगी:वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में करेंगी प्रतिनिधित्व, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया था

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की प्रतिभावान एथलीट तनुश्री धनखड़ जर्मनी में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। तनुश्री के पिता और कोच जय सिंह धनखड़, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, ने जानकारी देते हुए बताया कि तनुश्री ने 28 से 30 अप्रैल तक भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी वह अंडर-20 नेशनल, अंडर-23 नेशनल, सीनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
तनुश्री हेप्टाथलन स्पर्धा में भाग लेंगी, जो एथलेटिक्स की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धाओं में से एक मानी जाती है। इसमें खिलाड़ी को दो दिनों में सात स्पर्धाएं पूरी करनी होती हैं इनमें 100 मीटर बाधा दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़ है।
अभी तनुश्री चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं और पटियाला स्थित एनआईएस केंद्र में ट्रेनिंग ले रही हैं। उनके चयन पर गांव किठाना और जन्मस्थान चिड़ावा में हर्ष का वातावरण है। परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीयजनों ने तनुश्री को बधाइयाँ दीं और उन्हें ओलंपिक तक पहुँचकर देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।