डोटासरा बोले- पीएम बुलाए लोकसभा का विशेष सत्र:भविष्य में आतंकवाद की घटना नहीं होगी, यह गारंटी चाहते है; जूली ने कहा- सर्वदलीय बैठक हो
डोटासरा बोले- पीएम बुलाए लोकसभा का विशेष सत्र:भविष्य में आतंकवाद की घटना नहीं होगी, यह गारंटी चाहते है; जूली ने कहा- सर्वदलीय बैठक हो

सीकर : भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि प्रधानमंत्री को लोकसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। जिसमें विपक्षी दलों और जनता को पहलगाम हमले से लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में हर बात बतानी चाहिए।
दरअसल आज डोटासरा और टीकाराम जूली पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के जवान सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वह सीकर में डोटासरा के निजी आवास पर रुके और मीडिया से बातचीत की।
डोटासरा ने कहा कि सीजफायर होने के बाद भी पाकिस्तान ने वह हरकत की है, जिसका वह हमेशा से आदि रहा है। प्रधानमंत्री को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि अभी भी कई सवाल देश के लोगों के दिलों में है। आतंकवादी आते हैं और हमारे देश के लोगों की हत्या करके चले जाते हैं। हिंदुस्तानी का खून बहता है और उसके बाद भी हमेशा के लिए फुलस्टॉप नहीं लगता।

विपक्ष समर्थन में, लेकिन पूरा खुलासा जरूरी
उन्होंने कहा कि विपक्ष वर्तमान में भारतीय सेना और सरकार के समर्थन में है तो फिर पूरी बात का खुलासा होना चाहिए। भविष्य में आतंकवाद की घटना नहीं होगी यह गारंटी हर आदमी चाहता है। पहले मोदी ही कहते थे कि अमेरिका हमारी पंचायती करने वाला कौन सा देश होता है? आज हमारा देश और सेना, विपक्षी दल, सब साथ में है तो फिर किसी दूसरे की पंचायती नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है, उन्हें पनपा रहा है, निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है तो बदला भी पूरी तरह से लिया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और बांग्लादेश बना दिया था। इसलिए मेरा मानना है कि यदि कोई देश हिंदुस्तान को कम आंक रहा है, तो वह गलत है। हिंदुस्तान किसी भी रूप में कम नहीं है।
देश के लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी है। जो अब उबाल मार रही है कि किसी भी सूरत में दोबारा आतंकवाद की घटना नहीं हो। यह सुनिश्चित किए बगैर हमको कोई विराम नहीं लेना चाहिए। प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम और बातों के बारे में सभी को बताकर आम सहमति बनानी चाहिए क्योंकि यह कोई कांग्रेस या बीजेपी का सवाल नहीं है। बल्कि यह तो देश के हर एक नागरिक का सवाल है,राष्ट्र का सवाल और सम्मान है। इसलिए किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष बोले- इंदिरा गांधी के समय हुए पाकिस्तान के 2 टुकड़े
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कायराना हरकत आतंकियों के द्वारा की गई। उन आतंकियों को पाकिस्तान ने पनाह दी। जब भारत की सेना ने आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए तो पाकिस्तान को इस चीज का बड़ा दर्द हुआ। उन्होंने ड्रोन और मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए। हमारी सेना ने उनका इलाज किया, उनके ड्रोन-मिसाइल सहित सिस्टम को फेल किया। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सीजफायर हो गया। उसके बावजूद भी पाकिस्तान नहीं रुका और रात तक गोलीबारी होती रही। कल शनिवार को भी बॉर्डर पर हमारे जवान शहीद हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है, जब ऐसे हालात बन चुके हैं कि पाकिस्तान लगातार हमला कर रहा है। यह पहला वाक्या नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसी कोई हिमाकत की है। वह लगातार ऐसी कोशिश करता रहता है कि हिंदुस्तान सूटेबल नहीं रहे, 65 और 71 के युद्ध हुए, उनमें भी पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े, आज भी उसकी हालत वैसी ही है।
जूली ने कहा कि सीजफायर होने के बाद पूरा देश अचानक इंदिरा गांधी को याद करने लग गया। वह देख रहे थे कि जब इंदिरा गांधी ने निर्णय लिया था तब पाकिस्तान के एक लाख सैनिकों को घुटनों के बल टीका दिया था, उनको सरेंडर करवाया और पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। वर्तमान में स्थिति ऐसी थी कि पाकिस्तान का हमें ऐसा इलाज करना था कि वह जिंदगी में भारत की तरफ झांककर नहीं देखे। अब हमारी कांग्रेस पार्टी का यह स्टैंड है कि मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाए। इसके बाद लोकसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, जिसमें कि इस पूरे प्रकरण की बातें और घटनाक्रम की जानकारी सदस्यों और जनता को बताएं।