शादी का झांसा देकर रेप,वीडियो वायरल करने की धमकी:पुलिस ने आरोपी को थोई कस्बे से पकड़ा,1 महीने से फरार था
शादी का झांसा देकर रेप,वीडियो वायरल करने की धमकी:पुलिस ने आरोपी को थोई कस्बे से पकड़ा,1 महीने से फरार था

खंडेला : सीकर की खंडेला थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 1.5 महीने पहले युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि 21 मार्च को थाना इलाके में रहने वाली युवती ने धर्मेश मीणा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए बताया कि धर्मेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। रेप करने के दौरान आरोपी धर्मेश ने युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में थोई, नीमकाथाना, पाटन और डाबला में संभावित स्थानों पर कई बार दबिश भी दी। लेकिन आरोपी धर्मेश नहीं मिल पाया। आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धर्मेश मीणा(27) पुत्र महेश कुमार मीणा निवासी वार्ड नंबर 15,थोई कस्बे में आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने वहां दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।