श्रद्धांजलि सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन आज
श्रद्धांजलि सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ब्लॉक कांग्रेस नवलगढ़ की ओर से शहीद सुरेंद्र कुमार एवं अन्य शहीदों तथा दिवंगत पार्षद स्वर्गीय उर्मिला चोटिया की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज सुबह 11:00 बजे महर्षि अंगिरा भवन, महामाया मंदिर रोड पर किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन की आगामी रणनीतियों और जनसरोकार के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सैनी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी अनिल बुरड़क व पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है।