[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो दिवसीय श्री नरसिंह प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से संपन्न,


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

दो दिवसीय श्री नरसिंह प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से संपन्न,

पालकी में सवार होकर भगवान नरसिंह ने किया नगर भ्रमण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री नरसिंह प्राकट्य महोत्सव का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन भक्ति, संस्कृति और परंपरा से ओत-प्रोत रहा।

रविवार को दिनभर चले कार्यक्रमों में श्री नरसिंह भगवान का भव्य श्रृंगार, महायज्ञ, नगर भ्रमण तथा रात्रिकालीन महाआरती सहित प्रसाद का आयोजन किया गया। नगर भ्रमण में भगवान नरसिंह की पालकी सजी-धजी झांकियों, घोड़े, बैंड-बाजों और भजन-कीर्तन करते श्रद्धालुओं के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली।

नगर भ्रमण यात्रा नमस गेट से प्रारंभ होकर गणेश मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद यात्रा मंदिर परिसर में वापस लौटी। रास्ते भर व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया ।

नगर भ्रमण में श्रीकांत मुरारका, श्रीकांत पारीक, मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, ललित शर्मा, अनूप शर्मा, भरत शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में महंत अरुण गौड़ ने सभी श्रद्धालुओं, सेवकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles