अमृतवाणी संघ द्वारा संगीतमय श्रीराम अमृतवाणी सत्संग आयोजित
अमृतवाणी संघ द्वारा संगीतमय श्रीराम अमृतवाणी सत्संग आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अमृतवाणी संघ, नवलगढ़ की ओर से रविवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक राणीशक्ति मंदिर परिसर में सामूहिक संगीतमय श्रीराम अमृतवाणी सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रीराम अमृतवाणी का सस्वर गायन किया गया।
इस आध्यात्मिक आयोजन में अनेक धर्मप्रेमी नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, डॉ. आनंदीलाल अग्रवाल, प्रो. गिरधारीलाल, जयपाल सिंह शेखावत, श्याम सुंदर मोदी, संजय सिंगरोदिया, कैलाश बिरोलिया, राजेश सोनी, रामकरण सैनी, सुभाष ट्रेलर, मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शर्मा, शरदकांत ओझा, नरेंद्र टेलर, हरिराम सैनी, अखिलेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रतन कुमावत, नंदकिशोर सोनी, हरीश नरनोलिया, नागरमल, सुनील ट्रेलर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में भगवान के मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ सत्संग का समापन हुआ। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता के साथ भगवान श्रीराम की स्तुति की।