पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे, स्काउट-गाइड संघ नवलगढ़ का प्रेरणादायी प्रयास
पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे, स्काउट-गाइड संघ नवलगढ़ का प्रेरणादायी प्रयास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भारत स्काउट एवं गाइड, स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में रविवार को रामदेव जी मंदिर के पास श्री गोपाल व्यायामशाला परिसर में पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए गए। यह पर्यावरण-संवेदनशील पहल संघ के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्मी के मौसम में पक्षियों को जल उपलब्ध कराना था। लगाए गए सभी परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय स्काउट-गाइड सदस्यों को सौंपी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने परिंडों में निरंतर जल भरने की शपथ ली।
कार्यक्रम में नवलगढ़ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, उप प्रधान पंकज शाह, उप प्रधान रामावतार बील, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी, ऑडिटर मोजीराम बजाड, आजीवन सदस्य एडवोकेट जगदीश प्रसाद वर्मा, रेलवे स्काउट ट्रेनर ओम प्रकाश आर्य, स्काउट पंकज बील, गाइड दिया कुमारी शाह, स्काउट परमेश्वर सिंह व प्रियांशु सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिला प्रधान सुंडा ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी से अपील की कि वे अपने-अपने घरों एवं मोहल्लों में भी इसी प्रकार परिंडे लगाकर पक्षियों की सेवा करें।