सीकर में हॉस्पिटल के पास से बाइक चोरी:CCTV फुटेज में भी नहीं दिखी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सीकर में हॉस्पिटल के पास से बाइक चोरी:CCTV फुटेज में भी नहीं दिखी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
लक्ष्मणगढ़ : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सरकारी अस्पताल के पास से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। यहां युवक अस्पताल में डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए आया था। जब अस्पताल से वापस जा रहा था तो उसे बाइक चोरी का पता चला। अब पुलिस चोरों की तलाश की कर रही है।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 22 निवासी राहुल चौहान ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह सुबह 9:20 के करीब सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे। 9:20 के करीब उन्होंने अपनी बाइक को अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ी कर दी। करीब 30 मिनट बाद जब वापस लौटे तो बाइक वहां नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने वहां काफी देर तक इंतजार किया और आसपास में पूछताछ की, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया।
उन्होंने बाइक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। लेकिन इन फुटेज में भी उनकी बाइक नजर नहीं आ रही। फिलहाल अभी लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने राहुल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।