रीगस में दिनदहाड़े मॉल के सामने से चोरी,लॉक तोड़कर बाइक ले गया बदमाश, सीसीटीवी में दिखा बदमाश
रीगस में दिनदहाड़े मॉल के सामने से चोरी,लॉक तोड़कर बाइक ले गया बदमाश, सीसीटीवी में दिखा बदमाश

रींगस : रींगस के सिटी बस स्टैंड के पास स्थित रिलायंस स्मार्ट मॉल के सामने एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित कैलाश चंद जाट ने रविवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। कैलाश चंद जाट सरगोठ का रहने वाला है। वह मॉल में नौकरी करता है। रोज की तरह वह सुबह मॉल के सामने अपनी बाइक खड़ी करके काम कर रहा था। जब वह बाजार जाने के लिए बाइक लेने आया तो वह वहां नहीं मिली।
कैलाश ने आसपास बाइक की तलाश की। उसने अपने जानने वालों से भी पूछताछ की। इसके बाद मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। फुटेज में एक नकाबपोश चोर बाइक का लॉक तोड़कर उसे ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।