नकली उत्पाद बेचते कॉपीराइट एक्ट में एक गिरतार
नकली उत्पाद बेचते कॉपीराइट एक्ट में एक गिरतार

चिड़ावा : शहर की बाइपास रोड पर नामी कंपनी के नकली उत्पाद बेचते एक जने को कॉपीराइट एक्ट में गिरतार किया गया है। आरोपी की दुकान से 46 पैकेट नकली उत्पाद के जब्त किए गए। थानाधिकारी आसाराम गुर्जर ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि पुनीत ढिंगरा और अहमद ने नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत की थी। जिस पर बाइपास रोड पर दबिश देकर जयपुर हाल चिड़ावा निवासी दुकानदार अवनीश शर्मा को कॉपीराइट एक्ट में गिरतार किया गया। पुलिस ने दुकान से 46 पैकेट नकली उत्पाद (अरलडाइट) के जब्त किए। पुलिस टीम में थानाधिकारी आसाराम गुर्जर, कांस्टेबल राजवीर सिंह, संजय कुमार, अमित डाटिका, आसूचना अधिकारी महेंद्र कुमार, वीरेंद्रसिंह आदि शामिल थे।