सिविल सेवा में चयनित कर्मवीर का टैगोर में किया सम्मान
सिविल सेवा में चयनित कर्मवीर का टैगोर में किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश(मोनू)
गुढ़ागौड़जी : यूपीएससी की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में 795 वीं रैंक के साथ सिविल सेवा में चयनित खेदड़ों की ढाणी तन गुढ़ागौड़जी के लाडले कर्मवीर नारवाड़िया पुत्र मनफूल सिंह नारवाड़िया का टैगोर शिक्षण संस्थान में शनिवार को स्वागत किया गया। टैगोर शिक्षण संस्थान से उसके निवास स्थान खेदड़ों की ढाणी तक गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कर्मवीर नारवाड़िया कक्षा 1 से 12 तक टैगोर शिक्षण संस्थान का विद्यार्थी रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यालीराम पूर्व सरपंच टोडी ने की। मुख्य अतिथि जय सिंह मांठ भाजयुमो जिलाध्यक्ष झुंझुनूं थे। कार्यक्रम में कर्मवीर नारवाड़िया का टैगोर शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत, सीईओ इंजी. विश्वजीत सिंह शेखावत व प्रधानाचार्य नीलधर जांगिड़ ने माला पहनाकर, साफा बंधन कर, मोमेंटो व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। इसके साथ ही कर्मवीर के पिता मनफूल सिंह नारवाड़िया व माता परमेश्वरी देवी का भी माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व अन्य परिजनों का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने बताया कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर कोई भी कार्य किया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं है, बस कार्य में निरंतरता होनी चाहिए। संचालन व्याख्याता प्रेम सिंह शेखावत ने किया।