जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आपातकालीन परिस्थितियों के मध्यनजर तैयारियों की चर्चा कर दिए निर्देश, एसपी जय यादव ने विभागीय समन्वय के दिए निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आपातकालीन परिस्थितियों के मध्यनजर तैयारियों की चर्चा कर दिए निर्देश, एसपी जय यादव ने विभागीय समन्वय के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों से आपातकालीन परिस्थितियों के मध्यनजर तैयारियों व आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों की पूर्ण तैयारी हो। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें तथा आपात स्थितियों के मध्यनजर संसाधनों कर समुचित उपलब्धता सुनिश्चित रखें।
उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा कि सभी ग्राम पंचायतों व नगरनिकायों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि सभी विभागों के कार्मिकों के ब्लडग्रुप की सूचना प्राप्त कर पर्याप्त मात्रा में रक्त कर संधारण करें। पीएचईडी विभाग के अधिकारी पर्याप्त पेयजल स्टॉक व संसाधनों की व्यवस्थाएं रखें। सानिवि के अधिकारी पर्याप्त शेल्टर होम आदि आइडेंटिफाई करें तथा पर्याप्त व्यवस्थाएं रखें।
उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे क्रियाशील रखें और आमजन को तत्काल सूचना प्रदान करें। एसपी जय यादव ने सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए विभागीय समन्वय व कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आपातालीन स्थितियों के दौरान संसाधन उपलब्धता, कार्ययोजना, विभागीय गतिविधियों सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, सानिवि एसई पंकज यादव, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित रहे ।