[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 में नाले की निकासी नहीं:गंदगी और बदबू से लोग परेशान, बोले-डेंगू और मलेरिया का खतरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 में नाले की निकासी नहीं:गंदगी और बदबू से लोग परेशान, बोले-डेंगू और मलेरिया का खतरा

श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 में नाले की निकासी नहीं:गंदगी और बदबू से लोग परेशान, बोले-डेंगू और मलेरिया का खतरा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के वार्ड 6 में महावीर दल के पीछे स्थित सड़क पर नाले की सफाई न होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नगरपालिका ने नाला तो बना दिया, लेकिन पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया। इस कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। यहां अवरुद्ध पड़े नाले की गंदगी से उठने वाली बदबू में लोगो का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। इसके सामने स्थित कॉलेज के स्टूडेंट भी काफी परेशान है।

इस मार्ग पर दो निजी कॉलेज और एक स्कूल स्थित हैं। प्रतिदिन लगभग 2000 विद्यार्थी इस रास्ते से आते-जाते हैं। बारिश के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है। छात्रों और राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। निजी कॉलेज संचालक भगवान सिंह बिजारणियां और स्थानीय निवासी जितेन्द्र कुमावत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका को कई बार लिखित शिकायत की गई है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जलभराव के कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

नगरपालिका के सफाई निरीक्षक शशिकांत शर्मा के अनुसार, पहले नाले का पानी एक निजी खातेदार की जमीन में जाता था। अब उस जमीन पर निर्माण हो जाने से पानी की निकासी रुक गई है। उन्होंने जल्द ही नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि गंदे पानी के जमाव से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। यह समस्या स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

Related Articles