[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध लकड़ियों से भरी तीन पिकअप जब्त:तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थी; वन विभाग ने की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध लकड़ियों से भरी तीन पिकअप जब्त:तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थी; वन विभाग ने की कार्रवाई

अवैध लकड़ियों से भरी तीन पिकअप जब्त:तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थी; वन विभाग ने की कार्रवाई

झुंझुनूं : झुंझुनूं वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर हरियाणा ले जा रही तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त कर लिया है। इन गाड़ियों को उदावास गांव के पास पकड़ा गया।

झुंझुनूं रेंजर विजय फगेडिया ने बताया- सूचना मिलने बाद वन विभाग टीम ने संदिग्ध वाहनों का पीछा किया। उप वन संरक्षक उदाराम सियोल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान, तीनों वाहनों के चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

हालांकि वन विभाग की टीम ने जब वाहनों की तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में हरी और प्रतिबंधित लकड़ियां बरामद हुईं। वन विभाग ने सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

रेंजर झुंझुनूं विजय कुमार फगेडिया ने कहा-अवैध लकड़ी के परिवहन को रोकने के लिए वन विभाग का अभियान निरंतर जारी रहेगा। लकड़ी तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में अवैध कटाई और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम के सदस्यों की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की। जब्त की गई तीनों पिकअप गाड़ियों को घटनास्थल से लाकर रेंज कार्यालय झुंझुनूं में सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया।

ऑपरेशन में वन विभाग की टीम के ये सदस्य शामिल रहे

विजय कुमार फगेडिया रेंजर झुंझुनूं, जयवीर चौधरी वनपाल, सत्यवीर झाझडिय़ा वनपाल, दिनेश कुमार सहायक वनपाल, पिंकू सहायक वनपाल, भरत कुमार वनरक्षक, अमर सिंह भैड़ा वनरक्षक, सुनील कुमार ओला वनरक्षक।

Related Articles