सीकर में होटल में चोरी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार:100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर पकड़े चोर, लैपटॉप-मोबाइल बरामद
सीकर में होटल में चोरी का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार:100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर पकड़े चोर, लैपटॉप-मोबाइल बरामद

खाटूश्यामजी : सीकर में खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस ने होटल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने होटल से कैश, लैपटॉप और मोबाइल फोन चुराए थे। पुलिस ने लोहरवाड़ा से तीनों को धर दबोचा। पीड़ित रामचंद्र शर्मा (23) निवासी झुंझुनूं ने बताया कि 1 सितंबर 2024 की रात को खाटूश्यामजी के मंडा रोड स्थित कान्हा होटल में अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल, पर्स और नकदी सहित कीमती सामान चुरा लिया।
पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की और लोकेशन ट्रेस कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में पंकज कुमार (22), विजय कुमार सैन (32) और अशोक कुमार (22) शामिल हैं। तीनों लोहरवाड़ा और गढ़भोपजी के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।