नीमकाथाना समेत तीन अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण:संयुक्त निदेशक ने ओपीडी, टीकाकरण और प्रसव सुविधाओं की जांच की
नीमकाथाना समेत तीन अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण:संयुक्त निदेशक ने ओपीडी, टीकाकरण और प्रसव सुविधाओं की जांच की

नीमकाथाना : लू और तापघात से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं का चिकित्सा विभाग के अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं। संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया ने गुरुवार को जिला अस्पताल नीमकाथाना का दौरा किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरोही और खंडेला ब्लॉक के कांवट उप जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
डॉ धौलपुरिया ने अस्पतालों में ओपीडी, टीकाकरण और प्रसव सुविधाओं की जांच की। लैब, वार्ड और आपातकालीन किट की उपलब्धता देखी। ओआरएस और दवाइयों के स्टॉक का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, जांच उपकरणों की कार्यक्षमता और स्टाफ की उपस्थिति की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान बेड की उपलब्धता, पीने के पानी, कूलर और पंखों की व्यवस्था की जांच की गई। डॉ धौलपुरिया ने स्टाफ को सक्षम अनुमति के बिना अवकाश न लेने और संस्थान में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी, बीसीएमओ नीमकाथाना डॉ भूपेंद्र सिंह और डॉ संजय शर्मा भी मौजूद रहे।