पंडित अनिल शर्मा मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त
पंडित अनिल शर्मा मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त
चिड़ावा : सरला सेवा समिति द्वारा पंडित अनिल शर्मा को उनके सामाजिक सरोकार के कार्यों के मध्य नजर समिति का मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक पद पर मनोनयन किया है । विदित हो सरला सेवा समिति द्वारा संचालित सरला पाठशाला जो झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को समाज की मुख्यधारा मे जोड़ने को लेकर उनको निशुल्क शिक्षा देने का पुण्य काम कर रही है । अनिता पूनीया जो शेखावाटी में टीचर दीदी के नाम से विख्यात हो चुकी है अल्प समय में ही शेखावाटी में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में यह नाम परिचय का मोहताज नहीं है । पंडित अनिल शर्मा जो विप्र समाज के प्रति समर्पण भाव के साथ सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली विप्र इंडिया वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक निदेशक होने के साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा करने का सौभाग्य भी प्राप्त कर चुके हैं । पूर्व पार्षद होने के साथ ही दैनिक सक्षम समाचार दर्पण के संपादक के रूप में भी अपनी कलम से समाज को मार्ग दर्शन करने का काम कर रहे हैं । अनिता पूनीया ने उनके मनोनयन पर आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निर्देशन में सरला पाठशाला सामाजिक सरोकार के उच्चतम आयाम स्थापित करेगी ।