[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा

चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा

चिड़ावा : नगरपालिका क्षेत्र में किए गए नाली मरम्मत कार्यों में गंभीर अनियमितताओं और घटिया सामग्री के उपयोग के संबंध एवं पानी की समस्या को भी चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे शहर के समस्त वार्डो सहित वार्ड 39 के श्याम मंदिर के पीछे एवं वार्ड संख्या 2 में नाली मरम्मत का कार्य संतोषजनक नहीं है। नागपालिका द्वारा मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है और नाली का स्तर भी ठीक से नहीं किया जा रहा है, इसके अलावा नाली में तल नहीं बनाये गए जिससे भविष्य में समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही ऐसे ही हालात वार्ड नंबर 2 के है। नाली मरम्मत कार्यों की जांच कर उन्हें पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए ताकि यह लंबे समय तक टिक सके और निवासियों को सुविधा मिल सके।

ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता मेहर कटारिया पूर्व चेयरमैन नगरपालिका ओमप्रकाश बसवाला, पूर्व पार्षद महेश कटारिया, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, पार्षद मोहित सैनी, मुकेश सैनी, रणजीत सैनी, ओमप्रकाश जैदिया, रणजीत सैन, विजय सिंह, संजय कटारिया, अमित कटारिया, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, विशाल सैनी आदि द्वारा दिया गया

Related Articles