[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोशल मीडिया पर देश के विरूद्ध भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोशल मीडिया पर देश के विरूद्ध भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर देश के विरूद्ध भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व वृताधिकारी रोहित सांखला आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई मय साईबर डेस्क टीम ने भारत पाकिस्तान सीमा पर बने मोजुदा तनाव के हालात के मध्यनजर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लगातार टेकनिकल गस्त की जा रही है। जिस दौरान सज्ञांन मे आया कि कस्बा सरदारशहर का एक युवक अपने सोशल मिडिया अंकाउट पर भारत पाकिस्तान सीमा पर बने मोजुदा तनाव के सम्बध में भडकाउ विडियो, फोटो लाईक, शेयर व पोस्ट कर रहा था। जिस पर त्वरित गति से युवक का पता लगाया जाकर आसीफ खान पुत्र उमेद खान जाति साबखानी उम्र 22 साल निवासी बजरागसर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चूरू को गिरफतार किया गया।

एडवाजरी : नागरिको से चूरू पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर मोजुदा तनाव के हालात बने हुये है ऐसे हालातो के मध्यनजर सभी भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इस सम्बध मे कोई भ्रामक, भडकाउ, साम्प्रदायक सोहार्द, देश विरोधी, सैना की कार्यवाही, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई विडियो, फोटो लाईक, शेयर व पोस्ट नही करे। किसी भी नागरिक द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इस सम्बध मे कोई भ्रामक, भडकाउ, साम्प्रदायक सोहार्द, देश विरोधी, सेना की कार्यवाही, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई विडियो, फोटो लाईक, शेयर व पोस्ट करता है तो उसके विरूध भारतीय विधिनुसार कडी से कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles