श्रीमाधोपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर:114 मरीजों की जांच, 61 को किया जयपुर रेफर; 40 पुराने मरीजों को चश्मे बांटे
श्रीमाधोपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर:114 मरीजों की जांच, 61 को किया जयपुर रेफर; 40 पुराने मरीजों को चश्मे बांटे

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के चौधरी नाथूराम भामु रोटरी भवन में बुधवार को 68वां नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर आज बुधवार को आयोजित किया गया। जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराइज की देखरेख में यह शिविर लगाया गया।
क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल गिरिराज कयाल ने बताया कि शिविर में 114 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 61 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर भेजा गया। चयनित मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। मरीजों के आने-जाने, खानपान और रहने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। साथ ही उन्हें चश्मे भी मुफ्त दिए जाएंगे।
शिविर में डॉ. सोनल अग्रवाल, अजीत सिंह तंवर और आप्टम कंचन समेत चिकित्सा टीम मौजूद रही। पूर्व सहप्रान्तपाल डॉ. माधव सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार चोटिया और सचिव शांति लाल सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सेवाएं दीं।
इस शिविर में पिछले कैंप के 40 ऑपरेट मरीजों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। रोटरी क्लब हर महीने के पहले बुधवार को यह शिविर आयोजित करता है। अगला 69वां शिविर 2 जून, 2025 को लगेगा।