नीमकाथाना में 87 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े:ईंट भट्टे से हिरासत में लिया, जयपुर सेंटर में भेजा
नीमकाथाना में 87 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े:ईंट भट्टे से हिरासत में लिया, जयपुर सेंटर में भेजा

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के ईंट भट्टों से 87 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया-ये सभी लोग ईंट भट्टों पर मजदूरी कर रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को जयपुर सेंटर भेजा जा रहा है। वहां से इन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। खंडेला क्षेत्र से भी 9 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।