सीकर में मॉकड्रिल- बायोस्कोप मॉल में बम फटा, 2 मरे:सुरक्षा टीम घायलों को कंधे पर उठाकर लेकर आई; ब्लैकआउट से पहले बजेगा सायरन
सीकर में मॉकड्रिल- बायोस्कोप मॉल में बम फटा, 2 मरे:सुरक्षा टीम घायलों को कंधे पर उठाकर लेकर आई; ब्लैकआउट से पहले बजेगा सायरन

सीकर : केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर समेत कई शहरों में मॉक ड्रिल की गई। सीकर शहर में बायो स्कोप मॉल में मॉक ड्रिल की गई। मॉल में जेट के जरिए बम गिराने की सूचना पर पुलिस की गाड़ियां, एंबुलेंस और दमकलें पहुंची। मॉल में भगदड़ मच गई। मॉल में शॉपिंग करने आए लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा टीम घायलों को रेस्क्यू कर बाहर लेकर आर्इ और हॉस्पिटल पहुंचाया।
मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा टीम ने मॉल के बाहर एकत्रित लोगों को दूर किया। इसके बाद टीम मॉल के अंदर गई और बेहोश लोगों को कंधे पर उठाकर बाहर लेकर आए। मॉल की ऊपरी मंजिल पर भी लोग बेहोश पड़े थे। टीम सीढ़ी लगाकर ऊपरी मंजिल के अंदर घुसी और घायलों को बाहर लेकर आई।
मॉल के बाहर मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात थी। सुरक्षा टीम कंधों पर लोगों को लेकर आई और एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया। मॉकड्रिल के दौरान दो लोगों की मौत, 18 घायल और 8 लोग गंभीर रूप से झुलसे पाए गए।
सीकर शहर में मॉकड्रिल को फोटो में देखिए-



ब्लैकआउट से पहले बजेगा सायरन
सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मॉकड्रिल की जानकारी देते हुए बताया- भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद आज सीकर के बायोस्कोप मॉल में मॉकड्रिल की गई है। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि बायोस्कोप मॉल में फाइटर जेट से बम गिराए गए हैं। इसके बाद दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस, पुलिस सहित तमाम अधिकारी कुछ मिनट में ही मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद ट्रैफिक को रुकवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मॉकड्रिल में 2 मौत हुई है। 8 लोग गंभीर जले हुए और 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया। तीसरी मंजिल से भी लोगों को भी सीढ़ियों से रेस्क्यू किया गया। सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।
कलेक्टर ने कहा – जब भी ब्लैकआउट किया जाएगा। उससे पहले सायरन बजाकर सूचना दी जाएगी। ऐसे में सभी नागरिकों को सभी लाइट्स बंद करनी है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचना है। ब्लैकआउट करीब 20 से 25 मिनट का रहेगा।


मॉक ड्रिल से पहले रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की जान लेने के बाद बीती रात इंडिया द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की गई। इस एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार सुबह सीकर में रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यात्रियों के समान और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी भी ली गई।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के ASI विनोद कुमार ने बताया- आज मॉकड्रिल होना प्रस्तावित है। इसे देखते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। आज स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों के समान और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी भी ली गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स स्टेशन पर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं आज सीकर में सिविल डिफेंस टीम के द्वारा मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के पहले रिहर्सल भी किया गया है। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य है कि आपातकाल स्थिति में लोग खुद जागरूक रहकर खुद की और दूसरों की सुरक्षा कर सके।

एयर स्ट्राइक के बाद आतिशबाजी की
एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को सीकर के पुरोहित जी की ढाणी इलाके में स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी की। साथ ही तिरंगा लेकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान ने जो हरकत की उसे इसका मुंहतोड़ जवाब मिला है।
