[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाटन में आज रात युद्ध जैसी स्थिति का अभ्यास:रात 10:45 से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी, वाहन रोकने होंगे, सायरन बजेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

पाटन में आज रात युद्ध जैसी स्थिति का अभ्यास:रात 10:45 से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी, वाहन रोकने होंगे, सायरन बजेगा

पाटन में आज रात युद्ध जैसी स्थिति का अभ्यास:रात 10:45 से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी, वाहन रोकने होंगे, सायरन बजेगा

पाटन : पाटन में आपात स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। पाटन, हसामपुर और रायपुर-पाटन और डाबला क्षेत्र में बुधवार रात को मॉकड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन की आवाज सुनाई देगी। पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया-बिजली विभाग रात 10:45 से 11 बजे तक पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रखेगा। इन्वर्टर वाले घरों को भी सभी लाइटें बंद करनी होंगी। सड़क पर चलने वाले वाहनों को रोकना होगा। वाहन चालकों को इंजन और हेडलाइट्स दोनों बंद करने होंगे। पुलिस टीम गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को जानकारी दे रही है। अगर कहीं सायरन की आवाज न भी सुनाई दे, तो भी सभी को निर्देशों का पालन करना है। पुलिस ने लोगों से इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और मॉकड्रिल में सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles