आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हुई मॉकड्रिल:सायरन बजते ही प्रशासन हुआ अलर्ट, युद्धकालीन परिस्थितियों का किया अभ्यास
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हुई मॉकड्रिल:सायरन बजते ही प्रशासन हुआ अलर्ट, युद्धकालीन परिस्थितियों का किया अभ्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी :खेतड़ी पंचायत समिति में बुधवार शाम को युद्व से पूर्व तैयारियों को लेकर माकड्रिल की गई। इस दौरान एकसाथ 8 एंबुलेंस व प्रशासनिक गाड़ियां के दौड़ने से खेतड़ी में एकबारगी तो अफरा तफरी मच गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के पंहुचने पर पता चला की प्रशासन की ओर से माकड्रिल की जा रही है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने तय किए गए मौका स्थल पर पहुंचे तथा युद्व के दौरान घायल होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। खेतड़ी पंचायत समिति से 26 घायलों को खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू बीडी के अस्पताल में रैफर कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए माकड्रिल करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए पंचायत समिति परिसर में माकड्रिल की गई। पंचायत समिति में चार बजे सायरन बजने के साथ ही प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन को आग व बम धमाके की सूचना दी गई थी। इस दौरान पुलिस, चिकित्सा विभाग, दमकल सहित अन्य विभागों के अधिकारी आवश्यक संसाधनों के साथ पंचायत समिति में पहुंचे।
एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर यह मॉकड्रिल की गई। इसका उद्देश्य आपातकाल में प्रशासन की तत्परता की जांच करना था। साथ ही आम नागरिकों, विद्यार्थियों और युवाओं को आपदा प्रबंधन व सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना भी था। मॉकड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली, ब्लैक आउट तैयारी, चिकित्सा, रसद और अग्निशमन व्यवस्थाओं का अभ्यास किया गया।
इस अभ्यास में डीएसपी जुल्फीकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, पीएमओ डॉ अक्षय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जसविंदर चौधरी, डॉ महेंद्र सैनी, डॉ अमन मीणा, एसआई सुनील कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।