[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिद्धमुख में समस्याओं को लेकर किसानों में आक्रोश:तहसीलदार को बिजली-पानी और खाद-बीज की मांगों से कराया अवगत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सिद्धमुख में समस्याओं को लेकर किसानों में आक्रोश:तहसीलदार को बिजली-पानी और खाद-बीज की मांगों से कराया अवगत

सिद्धमुख में समस्याओं को लेकर किसानों में आक्रोश:तहसीलदार को बिजली-पानी और खाद-बीज की मांगों से कराया अवगत

सादुलपुर : सिद्धमुख में भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई ने सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह महला के नेतृत्व में किसानों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

ज्ञापन में सिद्धमुख तहसील के गांवों में नियमित जलापूर्ति की मांग की गई। किसानों ने तहसील में हो रही अनियमित बिजली कटौती को रोकने और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। खरीफ फसल के लिए समय पर खाद और बीज की उपलब्धता भी प्रमुख मांगों में शामिल रही।

इसके अलावा, सिद्धमुख तहसील में बाहर से आकर रह रहे लोगों का सत्यापन करवाने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में हवासिंह रणवां, देवीलाल जोशी, हरिसिंह रणवां, राजेंद्र लेगा, रूपसिंह, हवलदार भंवरलाल, जगदीश मेहरा, सत्यनारायण राजपुरोहित समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

Related Articles