[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनजान शख्स पर विश्वास करना परिवार को पड़ा भारी , आठ साल की बच्ची के अपहरण से फैली सनसनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अनजान शख्स पर विश्वास करना परिवार को पड़ा भारी , आठ साल की बच्ची के अपहरण से फैली सनसनी

अनजान शख्स पर विश्वास करना परिवार को पड़ा भारी , आठ साल की बच्ची के अपहरण से फैली सनसनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्ची के अपहरण की घटना ने पूरे नवलगढ़ शहर को हिला कर रख दिया। रविवार रात 11:30 बजे नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने तीन बच्चों और बहन के साथ पहुंची थी, जहां एक बाइक सवार युवक ने खुद को परिचित बताते हुए घर तक छोड़ने की पेशकश की। महिला की बहन युवक की बातों में आ गई और उसने भरोसा कर लिया — जो कि परिवार को भारी पड़ गया।

युवक ने सभी को बाइक पर बैठाया और केनरा बैंक के पास पहुंचते ही पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाया। महिला, उसकी बहन और दो बच्चों को नीचे उतारकर उसने आठ साल की बच्ची को पेट्रोल लाने के बहाने साथ ले लिया और फिर वापस नहीं लौटा।

काफी देर तक इंतजार के बाद महिला ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस को खबर दी। सीआई सुगनसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शहर के सभी बाहरी रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी गई और हर एंगल से जांच शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तलाशी अभियान रातभर चलता रहा।

करीब साढ़े चार घंटे बाद, सुबह 4 बजे के आसपास बच्ची अपने घर से कुछ दूरी पर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची को सुरक्षित कब्जे में लिया गया।

सीआई सुगनसिंह ने बताया कि आरोपी बाइक सवार बच्ची को कई घंटों तक शहर में घुमाता रहा और फिर अलसुबह उसे छोड़ गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

घटना से जुड़े कई सवाल अब भी बरकरार हैं:

आरोपी कौन था?

क्या उसका परिवार से पहले से कोई संबंध था?

उसने बच्ची को घुमाने के बाद आखिर क्यों छोड़ दिया?

पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे शहर के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि अनजान व्यक्तियों पर अंधा विश्वास कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है।

नवलगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे परिजन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े, भारी संख्या में लोग मौजूद हुए। नवलगढ़ थाना अधिकारी सुगन सिंह कर रहें हैं वार्ता।

Related Articles