टिकैत के अपमान के विरोध में किसानों का प्रदर्शन:सीकर में ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली; राष्ट्रपति-सीएम को भेजा ज्ञापन
टिकैत के अपमान के विरोध में किसानों का प्रदर्शन:सीकर में ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली; राष्ट्रपति-सीएम को भेजा ज्ञापन

सीकर : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले सोमवार को सीकर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर में हुई अभद्र घटना के विरोध में किया गया। किसानों ने पहले ढाका भवन से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।
किसान नेता ने की घटना की निंदा:
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ ने बताया कि मुजफ्फरनगर में 2 मई को जन आक्रोश रैली के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की और लाठी से सिर पर वार करने की कोशिश की। उनकी पगड़ी भी उछाली गई। जाखड़ ने कहा कि यह घटना किसान कौम का अपमान है। इस विरोध में किसान, जवान, मजदूर, छात्र, महिलाएं और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट हुए।

दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी:
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की लंबित मांगों को पूरा करने और मुजफ्फरनगर की घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।