कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा का सुसाइड:आज NEET देना था, एग्जाम से पहले ही घर में चुन्नी से फंदा लगाया
कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा का सुसाइड:आज NEET देना था, एग्जाम से पहले ही घर में चुन्नी से फंदा लगाया

कोटा : कोटा में एक और नाबालिग स्टूडेंट (छात्रा) ने सुसाइड कर लिया। 17 साल की छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। आज (रविवार) उसका एग्जाम (NEET) था। मामला शहर के कुन्हाड़ी इलाके का है। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- पार्श्वनाथपुरम इलाके में छात्रा पूरे परिवार के साथ रह रही थी। वह नीट की तैयारी कर रही थी। शनिवार को उसने अपने घर के कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी।
हालांकि अभी तक सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर का है परिवार
थाना इंचार्ज अरविंद भारद्वाज ने बताया- मूल रूप से परिवार मध्य प्रदेश के श्योपुर क्षेत्र का रहने वाला है। बेटी की पढ़ाई के लिए परिवार ने कोटा में ही मकान खरीद लिया था। छात्रा की मां श्योपुर में ही सरकारी कर्मचारी हैं। घटना का पता लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।
अप्रैल महीने में 4 सुसाइड
कोटा में अप्रैल महीने में 4 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया। मई महीने में एग्जाम से पहले सुसाइड का यह पहला मामला है। 28 अप्रैल की रात बिहार से कोटा नीट की कोचिंग करने आए छात्र तमीम इकबाल ने भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। 2025 में अब तक कोटा में 14 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं।