झुंझुनूंवाला की स्मृति में ‘‘शक्ति दिवस’’ पर एनीमिया शिविर आयोजित, 64 रोगी लाभान्वित
झुंझुनूंवाला की स्मृति में ‘‘शक्ति दिवस’’ पर एनीमिया शिविर आयोजित, 64 रोगी लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा समाजसेवी स्व. गोपाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में ‘‘शक्ति दिवस’’ पर जांगिड़ अस्पताल में निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया गया। श्रीमती भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट के सहयोग से हुए इस 25वें शिविर में 64 महिलाओं और बालिकाओं की जांच की गई, जिसमें 45 को एक माह की दवाई निःशुल्क दी गई।
मुख्य अतिथि सीताराम वर्मा ने शिविर की सराहना की। संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि 50 मूक-बधिर बच्चों की भी जांच की गई, जिनमें 33 में खून की कमी पाई गई। अब तक लगभग 2000 महिलाओं को इस अभियान से लाभ मिल चुका है।
शिविर में डॉ. मीनाक्षी जांगिड़ ने गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच और आयरन युक्त आहार की सलाह दी। कार्यक्रम में कई चिकित्सक, समाजसेवी और आशा का झरना व जांगिड़ अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।