[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में गोशाला में पानी की टंकी का निर्माण:दो लाख की लागत से बनवाई, 50 हजार लीटर की होगी क्षमता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में गोशाला में पानी की टंकी का निर्माण:दो लाख की लागत से बनवाई, 50 हजार लीटर की होगी क्षमता

रींगस में गोशाला में पानी की टंकी का निर्माण:दो लाख की लागत से बनवाई, 50 हजार लीटर की होगी क्षमता

रींगस : रींगस कस्बे की श्री सीताराम गोशाला में गायों की सुविधाओं के लिए एक नई पहल की गई है। गोशाला में 50 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण किया गया है। टंकी का लोकार्पण गेंदी देवी, नंदकिशोर, सीताराम, जितेंद्र और महेंद्र कुमावत ने किया। यह टंकी स्वर्गीय खेमचंद कुमावत की स्मृति में उनके परिवार ने बनवाई है। इसकी कुल लागत दो लाख रुपए आई है।

वार्ड नंबर 17 स्थित इस गोशाला में सड़क हादसों में घायल और बेसहारा गायों की देखभाल की जाती है। पार्षद अमित कुमावत के अनुसार, गोशाला में पानी टंकी की कमी थी। उन्होंने नंदकिशोर कुमावत से इस बारे में चर्चा की।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कन्हैया लाल शर्मा, छीतर मल, रतन लाल, दामोदर प्रसाद, भागचंद, सोहन लाल, प्रहलाद राय, शिवपाल, राजेंद्र भातरा, लोकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, दक्ष सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles